हजारीबाग, जुलाई 8 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र के हेवई गांव के घाघरा डैम स्थित एक महुआ के पेड़ में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने गले मे गमछा बांध कर फांसी लगा लिया। मृतक की पहचान जमीरा गांव निवासी करम राम उम्र लगभग 49 वर्ष पिता स्व0 बुधन राम के रूप में की गई है।घटना के सन्दर्भ में मृतक की पत्नी खुदवा देवी ने बताया कि सुबह नौ बजे वह जंगल की ओर गए थे।उस समय खुखड़ी लेकर घर मे दिए उसके बाद फिर कह के गए कि हम खेत जा रहे है काम करने। उसके बाद एक घण्टे बाद ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि वह घाघरा डैम के पास एक पेड़ में फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही मैं वहां पहुची तो पेड़ में लटका देखा। मृतक के तीन बेटी है, तीनो को शादी हो गई है। एक छोटा लड़का है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के तुरन्त बाद केरेडारी पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू सिं...