लखनऊ, दिसम्बर 10 -- जरवलरोड(बहराइच) । संजय सेतु घाघरा घाट पुल के गर्डर में पड़ी दरार को ठीक करने को लेकर याता यात रोक दिया गया जिससे लंबा जाम लगा है। एक घण्टे से यात्री फंसे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इसके पहले भी दर्जनों बार पुल पर मरम्मत का कार्य किया जा चुका है। लेकिन स्थिति जैसी की तैसी बनी रहती है। जरवलरोड के लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित संजय सेतु घाघराघाट पुल के बीचों बीच लोहे का गर्डर टूटने से बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी। खतरे से अनजान सैकड़ो वाहन प्रतिदिन पुल से फर्राटा भरते रहे। बीते दिनों हिंदुस्तान अखबार में प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था जिसे संज्ञान में लेते हुए जिम्मेदारों ने बुधवार को पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।मरम्मत का कार्य देख रहे एक जिम्मेदार ने बताया यह कार्य 13 दिसंबर तक चलने की संभावना है। याताय...