सीतापुर, अगस्त 4 -- रेउसा, संवाददाता। रेउसा क्षेत्र में घाघरा और शारदा नदियां उफान पर हैं। घाघरा की बात करें तो यह खतरे के निशान से .90 मीटर नीचे चल रही है। सिंचाई विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार घाघरा का 118.10 मीटर के स्तर पर बह रही है। जबकि खतरे का जल स्तर 119 मीटर है। बनबसा बैराज से 63914, शारदा बैराज से 109035 और घाघरा बैराज से 131478 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है। बारिश और बैराज से पानी को छोड़े जाने के बाद एक से दो दिन में जलस्तर बढ़ना तय माना जा रहा है। नदियों के बढ़े हुए जलस्तर को देखकर ग्रामीण बाढ़ को लेकर चिंतित हो गए हैं। वहीं गौढ़ी गांव के पास नकहिया नाले में घाघरा नदी का पानी आना शुरू हो गया। बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के चलते घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। नदियां अपनी सतह से करीब एक डेढ़ फीट ...