आजमगढ़, अगस्त 26 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन भी घटाव दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर नदी का जलस्तर 6 सेमी घटा है। जलस्तर घटने के बाद कटान तेज हो गई है। तटवर्ती क्षेत्रों के चार गांवों में हो रही कटान से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार को घाघरा के जलस्तर 5 सेमी की कमी दर्ज की गई थी। सोमवार को छह सेमी की कमी दर्ज की गई। जलस्तर घटने के साथ ही देवारा खास राजा, गांगेपुर, परसिया, सहबदिया सहित कई अन्य गांवों में घाघरा नदी लगातार उपजाऊ जमीन काट रही है। अब तक सैकड़ों बीघा जमीन नदी की धारा में समा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। जलभराव से बीमारियों का बढ़ा खतरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव होने के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मच्छरों का प्रकोप भी ...