गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कम्हरिया घाट में घाघरा नदी की धारा को सीधा करने के लिए लगाए गए जियो टैक्सटाइल ट्यूब को चोर काटकर घर ले जा रहे हैं, इससे नदी की धारा फिर सीधी हो रही है। अचानक पानी बढ़ जाए तो धारा फिर मुड़ सकती है। इस मामले में सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एके सिंह ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को पत्र लिखकर जानकारी दी है, जबकि उन्होंने पुलिस से भी इसकी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपेक्षा की है कि पुलिस गश्त करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...