आजमगढ़, जुलाई 15 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में सोमवार को घटाव शुरू होते ही सहबदिया एवं देवारा खास राजा में गांव कटान शुरू हो गई। जिससे घाघरा के तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है। सरयू नदी में पूर्व में आई बाढ़ से देवरांचल के देवरा खास राजा, सहबदिया, परसिया और उरदिहा आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि घाघरा नदी की धारा में विलीन हो गई थी। नदी में बाढ़ आते ही तटवर्ती गांव चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, भदौरा, साहडीह, बुढ़नपट्टी, बांका, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, अजगरा, अचलनगर समेत अन्य गांवों में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई किलोमीटर की दूरी तक लोग नाव होकर बाढ़ के पानी को पार करते हैं। जलस्तर बढ़ने के बाद सबसे ज्यादा समस्या पशुओं के चारे की हो जाती ह...