बेगुसराय, जून 27 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में होने वाले उपचुनाव को लेकर पंच के चार पदों में से तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि एक पद रिक्त ही रह गया है। वहीं, घाघरा पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में बीपीआरओ सह सहायक निर्वाची अधिकारी कुमार सानू ने बताया कि घाघरा पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंच के चार रिक्त पदों में से तीन पदों पर केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ था, जिसके चलते राटन, चकहमीद एवं घाघड़ा पंचायत में ये तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। वहीं, मोहनपुर पंचायत में पंच...