सहरसा, अप्रैल 27 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साम्हरखुर्द में सरकारी जमीन पर विगत 15 वर्षों से नर्मिाण घर को खाली कराने गए सलखुआ सीओ पर ग्रामीणों ने एतराज जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत सीओ पुलिस फोर्स को लेकर जबरन घर खाली कराने लगी। जिसमें लोगों ने एतराज जताते हुए कहा कि नरक से भी बदतर इस जगह पर मेरे पूर्वज खून-पसीना एक करके इस जगह को स्वर्ग बनाया है। जो आज यहां के सोची समझी साजिश के तहत अंचलाधिकारी द्वारा जबरन मेरे घर को तोड़ने के लिए पहुंच गई है। दअरसल यह पूरा मामला सरकारी अस्पताल नर्मिाण होने को लेकर हुआ है। ग्रामीणों ने अस्पताल नर्मिाण को लेकर बताया कि जिस जगह पर अस्पताल नर्मिाण की आपत्ति प्रमाण पत्र मिली है वो यह स्थल नहीं है। उस स्थल क...