पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर करीब 90.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। वहीं मौके पर मुख्य आरोपी फरार हो गया है। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पंकज यादव अपने घर से विदेशी शराब की होम डिलीवरी कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान घर से कुल 90 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पंकज यादव लंबे समय से शराब तस्करी के अवैध धंधे में संलिप्त है। उसका नेटवर्क श्रीनगर सहित आसपास के कई इलाकों में फैला हुआ है। पुलिस ने उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभा...