पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से करीब 90 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पहला मामला वार्ड संख्या 5 निवासी रितेश कुमार साह पिता विजय शाह के घर से जुड़ा है, जहां से पुलिस ने 83 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस के पहुंचते ही रितेश कुमार घर छोड़कर फरार हो गया। दूसरी छापेमारी उसी गांव के अनिल साह पिता राजेंद्र साह उर्फ राजू दास के घर के पीछे की गई। वहां से करीब 7.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। बताया गया कि पुलिस को आते देख अनिल साह ने शराब को घर के पीछे फेंक दिया और भाग निकला। इस कार्रवाई में जलालगढ़ थाना के एएसआई सरफराज आलम सशस्त्र बल के साथ शामिल थे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों फरार आरो...