सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर छापा मारा। जहां से 60 किलो पड़वे का मांस बरामद किया गया। जिसे घर के अंदर अवैध तरीके से काटा गया था। पुलिस ने मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोहना चौकी प्रभारी यज्ञपाल की ओर से लिखाई गई प्राथमिकी के अनुसार कोतवाली में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर के आरोपी अब्दुल खालिक की तलाश की जा रही थी। ऐसे में सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर के जोगीटोला पहुंची। जहां घर का मेन दरवाजा बंद था। पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो आरोपी सीढ़ियों के रास्ते से भागे। पुलिस ने मौके से चाकू आदि औजार भी बरामद किये। साथ ही मांस का कुछ हिस्सा सैंपल के लिए भेजते हुए अन्य मांस को दफन करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...