रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर। पुलिस ने सोमवार को एक घर से 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जबकि शराब बेच रही महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता अपनी टीम के साथ गश्त और चेकिंग के दौरान भूरारानी दुर्गा कॉलोनी पहुंचे। वहां एक घर के बाहर भीड़ देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे और मौके से शराब बेच रही महिला भाग खड़ी हुई। इसकी पहचान सुनैना पत्नी उमेश साहनी निवासी दुर्गा कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस ने तलाशी के दौरान 110 पाउच, लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल महिला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...