अमरोहा, फरवरी 20 -- गजरौला। कूड़ा डालने गई महिला अपने भांजे के साथ चली गई। परिजनों ने महिला को तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला बीती तीन फरवरी को अपने घर से कूड़ा डालने गई थी। इसी बीच वह अपने भांजे के साथ बाइक से चली गई। महिला के घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो किसी ग्रामीण ने बताया कि वह अपने भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर गई है। महिला के पति ने घर जाकर संदूक खोलकर देखा तो उसमें से 40 हजार रुपये की नकदी व एक तोला सोना और 250 ग्राम चांदी गायब देख उसके होश उड़ गए। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने मामले में सईमुद्दीन उर्फ सैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...