श्रावस्ती, जनवरी 25 -- इकौना, संवाददाता। चोरों ने एक घर से नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर पार दिया। सुबह टूटा हुआ बक्सा खेत में बरामद हुआ। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर खदरा के मजरा पठान पुरवा शनिवार रात कुद्दूस खान अपने कमरे में सो रहे थे। रात में चोर किसी तरीके से छत पर चढ़ गए और सीढ़ियों के सहारे आंगन में पहुंच गए। इसके बाद घर के कमरे में पहुंच कर अलमारी का लाकर तोड़ दिया। फिर अलमारी में रखे 20 हजार रुपये नकदी समेत करीब डेढ़ लाख के जेवर चुरा लिए। साथ ही कमरे में रखा दो बक्सा उठा ले गए। चोरों ने गांव के बाहर खेत में बक्सा में रखा सारा सामान निकाल लिया और बक्से को वहीं छोड़कर चले गए। सुबह जब कुद्दूस सोकर उठे तो कमरे का दरवाजा खुला और अंदर सामान बिखरा प...