बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- थरथरी थाना क्षेत्र के पमारा गांव की घटना घर में सोये लोगों को नहीं लगी भनक थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पमारा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर से 14 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोर इतने शातिर थे कि घर में सोये लोगों को भनक भी नहीं लगी। पीड़ित हीरालाल सिंह ने बताया कि रात को करीब एक बजे उनकी पत्नी उठी तो सब ठीक था। सुबह तीन बजे उनकी नींद खुली और बाथरूम गये तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे में अलमारी भी खुला हुआ था। उसमें से 14 लाख रुपये जेवर व 20-25 हजार नगद रुपये गायब थे। अलमारी की चाभी उनके कमरे में एक बैग में रखी थी। चोरों ने बैग से चाभी निकालकर अलमारी खोली। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच...