औरंगाबाद, अगस्त 24 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के बदोपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद की है। इस दौरान एक बाइक भी जब्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर एसआई ध्रुव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी संजीत चौधरी के घर से बाइक की डिक्की में रखी शराब को बरामद किया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि संजीत को इस मामले में नामजद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...