सीतापुर, नवम्बर 6 -- सीतापुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के पूर्णागिरि में गुरुवार को चोरों ने अधिवक्ता के घर को निशाना बनाया। पूर्णागिरि निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया कि गुरुवार सुबह वह सिविल कोर्ट सीतापुर गये थे। पत्नी-बेटा भी बाहर थे। इस बीच किराए पर रहने वाले महोली के नरहरा निवासी सुशील त्रिवेदी और उनके बेटे सिद्धार्थ त्रिवेदी खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में घुसे। अलमारी में रखे 10.27 लाख रुपये नगदी व लाखों रुपये के जेवर चोरी कर ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...