नोएडा, जनवरी 13 -- नोएडा। ईपीएफओ पेंशनभोगी घर से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे। पेंशनभोगियों को पारंपरिक कागजी प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक शाखाओं या ईपीएफओ कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और ईपीएफओ के बीच समझौता हुआ है। जिसके तहत आईपीपीबी के डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक घर घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करेंगे। यह सुविधा निशुल्क होगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुयश पांडे के अनुसार वर्तमान में कुल 28,339 पेंशनर्स में से 1149 ऐसे है जिनका जीवन प्रमाण पत्र एक साल या अधिक समय से लंबित है। ऐसा कोई भी पेंशनर हीं है जिनका प्रमाण पत्र 5 साल या अधिक समय से लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...