गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- लोनी। थाना अंकुर विहार स्थित हयात कालोनी में दो दिन पूर्व चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी 15 हजार की नकदी व सोने, चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना के समय पीड़ित परिवार समेत रिश्तेदारी में गया हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। हयात एनक्लेव कालोनी निवासी नितेश कुमार ने बताया कि वह दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करते है।करीब 15 वर्षों से परिवार समेत ग्रोथ इंडिया बिल्डिंग की पहली मंजिल स्थित मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है। वह शनिवार को परिवार समेत अपनी ससुराल रिश्तेदारी में गए थे। आरोप है कि सोमवार रात करीब 12 बजे जब वह घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामन अस्त व्यस्त पड़ा था। बेडरूम में रखी अलमारी के लाकर का ताला टूटा हुआ था। उन्हों...