अल्मोड़ा, जून 10 -- द्वाराहाट। थाना क्षेत्र निवासी एक 18 साल का छात्र घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस के मुताबिक दुनागिरी निवासी योगेंद्र सिंह ने तहरीर दी है। कहना है कि दो जून को उनका 18 साल का बेटा हर्षित घुघत्याल घर से स्कूल के लिए निकला था। छुट्टी के बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर होने के बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि हर्षित स्कूल नहीं आया। इसके बाद उन्होंने नाते-रिश्तेदारों, दोस्तों और बाजार में पूछताछ की। पता चला कि उसे सुबह साढ़े दस बजे द्वाराहाट तिरोहे पर देखा गया था। कहना है कि बेटे के पास मोबाइल भी था, लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा है। पिता ने चिंता जताते हुए बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...