प्रयागराज, नवम्बर 26 -- मीरापुर निवासी एक किशोर घर से स्कूल के लिए निकला तो वापस नहीं लौटा। उसके पिता ने अतरसुइया थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। अतरसुइया के मीरापुर निवासी विजय कुमार मालवीय का 16 वर्षीय बेटा शौर्य कुमार मालवीय 22 नवंबर को डीएवी कॉलेज के लिए निकला तो घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पिता ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस शौर्य की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...