काशीपुर, नवम्बर 15 -- काशीपुर। घर से स्कूल जाने को निकली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है। काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर देकर कहा कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 14 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन जब वह छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर जानकारी ली तो विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि किशोरी उस दिन स्कूल आई ही नहीं। परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां लापता की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। पिता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी को गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...