रुडकी, अक्टूबर 3 -- क्षेत्र के गांव भक्तों वाली निवासी फुलमा देवी ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा प्रियांशु एक अक्तूबर को घर से बाइक लेकर कस्बे में कुछ सामान लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा है। शाम होने पर उसे आसपास और सभी रिश्तेदारियों में पता करने पर भी कुछ पता नहीं लग पाया है। युवक की मां ने पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...