मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- कुढ़नी। फकुली थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ी परशुराम में शनिवार को दिनदहाड़े चोरों ने कौशल ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार के घर से करीब सात लाख रुपए के गहने की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। आशुतोष कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह 11 बजे चंद्रहटी गांव स्थित बैंक गया था। वहां से लौटकर घर आया तो देखा कि गोदरेज खुला था और गहने गायब थे। चोर छत के रास्ते घर में घुसा था। पुलिस ने बताया कि चोरों का पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...