मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के नान्हुपुर गांव में घर से साइकिल से निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गई है। गांव निवासी ओमप्रकाश चार दिन पूर्व घर से साइकिल लेकर निकले थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। लापता ओमप्रकाश के पिता रामाश्रय ने बताया कि बेटे की आस पास गांव व रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक लापता है। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है। जल्द ही लापता युवक को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...