लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- नगर के मोहल्ला राजेंद्र नगर ब्लॉक ए निवासी इकरार अली पुत्र आशिक अली का 24 वर्षीय पुत्र शहबाज अली रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। घटना 10 अगस्त की शाम करीब 3:40 बजे की है। परिजनों के अनुसार शहबाज अली रोज की तरह घर पर पढ़ाई कर रहा था। शाम को वह सब्जी लेने की बात कहकर निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। लापता युवक ने घटना के समय भूरे रंग की टी-शर्ट, क्रीम कलर का लोवर और पैरों में हवाई चप्पल पहन रखी थी। परेशान परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...