फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- शिकोहाबाद में घर से शौच को गया कक्षा 6 का छात्र लापता हो गया। परिजनों से छात्र को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन छात्र का सुराग नही लगा। छात्र के पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उमेश चन्द्र पुत्र किताब सिंह निवासी चैरई का बेटा यश कक्षा 6 का छात्र है। वह डीपी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। वह 8 जुलाई की सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था। जब वह काफी देर तक घर वापस नही आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। छात्र के पिता ने उसे गांव के साथ ही सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को तलाश किया लेकिन उसका कही भी सुराग नहीं लगा। छात्र अपने साथ मोबाइल भी रखे हुए है। वह बंद है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...