बक्सर, नवम्बर 29 -- सिमरी। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की सुबह चांदपाली बिंदडेरा गांव में छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब बरामद किया। जबकि, कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली थी कि चांदपाली बिंडडेरा गांव में शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस की एक टीम फौरन रेखांकित स्थान पर धावा बोल दिया। इस दौरान तलाशी के क्रम में आरोपी के घर से कुल 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई। जबकि, धंधेबाज पुलिस के आने की भनक लगने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर नियमानुकुल जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...