आरा, नवम्बर 19 -- बिहिया, निज संवाददाता। बिहिया पुलिस ने नगर स्थित वार्ड नंबर आठ में बुधवार की सुबह छापेमारी कर छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 97 लीटर शराब बरामद की गई है, जिसमें 8 पीएम ब्रांड के 180 एमएल मात्रा वाले 155 ट्रेटा पैक, मैकडॉवल ब्रांड के 180 एमएल मात्रा वाली 48 पीस, रॉयल स्टेज ब्रांड के 750 एमएल मात्रा वाली 20 बोतल और रॉयल स्टेज ब्रांड की ही 375 एमएल मात्रा वाली 24 बोतल शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक नामजद पर एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि इस मामले में और लोगों की जांच भी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...