गोड्डा, जनवरी 12 -- पथरगामा। मसुदनपुर ग्राम में पथरगामा पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्धि का शव घर से बरामद किया। प्रखंड के बिषाहा पंचायत अंतर्गत मसुदनपुर ग्राम के ग्रामीणों ने पथरगामा पुलिस को फोन कर बताया कि केदार सिंह की मौत घर में हुई है और उनका शव पड़ा हुआ है। इस सुचाना पर पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार ए एस आईं अनिल कुमार ‌पुलिस बाल के साथ मसुदनपुर ग्राम पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया । मृतक केदार सिंह अपने पीछे चार पुत्र क्रमशः मंगल सिंह, नवीन सिंह, नवजीत सिंह, रंजन सिंह एवं एक पुत्री किरण कुमारी जिसकी शादी हो चुकी हैl मसूदन पुर ग्राम में मौत की खबर पर एस डी पी ओ गोड्डा अशोक प्रियदर्शी पथगामा थाना पहुंचे और केस के अनुसंधान में जुट गए। इस संबंध में पूछे जाने प...