धनबाद, अक्टूबर 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनतेरस के अगले दिन रविवार को शहर का हर कोना दीवाली की रौनक में नहाया नजर आया। सुबह से ही लोगों में त्योहारी उमंग थी। दोपहर होते-होते यह उमंग बाजारों पर चढ़ गया। बैंकमोड़, हीरापुर, पुराना बाजार, बरटांड़, स्टील गेट और बेकारबांध जैसे सभी बाजार ग्राहकों से खचाखच भर गए। हर कोई सोमवार की दीपावली के स्वागत में तैयारियों में जुटा था। कोई रंगीन झालरें और लैंप खरीद रहा था तो कोई मिट्टी के दीये, तोरण और रंगोली के रंग खरीद रहा था। पूजा सामग्री की दुकानों पर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं, कलश, चांदी के सिक्के और पूजा की थालियां सबसे ज्यादा बिक रही थीं। शाम ढलते ही बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठे। घर सजावट की दुकानों पर सुगंधित मोमबत्तियां, कृत्रिम फूल, डिजाइनर परदे और लाइट स्ट्रिंग्स की भारी मांग थी। हर ओर...