जौनपुर, अगस्त 9 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेरी पुलिस ने बुधवार की देर रात घर से गायब बालक को गुरुवार को सिर्फ छह घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे के सकुशल लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया। नूरपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के 15 वर्षीय विकास पुत्र बबलू बुधवार की देर रात अचानक घर से गायब हो गया था। परिवार के लोग आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। घबराएं परिजनों ने गुरुवार को सुरेरी थाने में सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही सुरेरी थाने के निरिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने पुलिस टीम को सक्रिय किया और मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की मदद से पुलिस ने वाराणसी सीमा के सिकरौर इलाके से बालक को सकुशल बरामद कर लिया। इस संदर्भ में थाना निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया ...