हापुड़, अगस्त 26 -- क्षेत्र के एक गांव से 27 वर्षीय एक युवती अचानक घर से लापता हो गई। पीड़िता के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बेटी को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी रविवार को अचानक घर से गायब हो गई। काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। आशंका है कि पड़ोसी गांव का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि युवती की तलाश के लिए जांच जारी है, जल्द ही उसे बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...