औरंगाबाद, फरवरी 20 -- ओबरा थाना क्षेत्र के लख डिहरा निवासी अमित कुमार गुप्ता ने अपने 14 वर्षीय पुत्र गोल्डन कुमार के गायब होने की शिकायत ओबरा थाना में की है। आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र 14 फरवरी को सुबह 10:30 बजे घर से बाहर निकला और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों के यहां खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि पढ़ाई लिखाई के लिए उन्होंने अपने पुत्र को डांट लगाई थी। इसके बाद से वह लापता है। पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...