चंदौली, नवम्बर 11 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर तीन बजे करकटनुमा बनी कोठरी में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। परोरवा गांव निवासी मजदूर रामकरन राम का 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार भारती सोमवार की देर शाम से घर से गायब था। परिजन उसे आसपास खोज कर रहे थे। इसी बीच गांव के सिवान में गिरधारी चौहान के करकटनुमा कोठरी में कुछ चरवाहों ने खून से लथपथ शव देखकर हैरान रह गए। चरवाहों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा...