लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- थाना खीरी की पुलिस पिकेट बनिका क्षेत्र के ग्राम बरतेर से निकली शारदा सहायक नहर में सुबह ग्रामीणों ने एक शव पुलिया में फंसा देखा गया। नहर में शव देखे जाने से गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए लखीमपुर भेजा दिया। कैमाखादर से निकल कर खैराबाद जाने वाली शारदा सहायक नहर में ग्राम बरतेर मजरा सरैयां में सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा। शव देख मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल लोगों ने ओयल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पटेल राठी, बनिका पिकेट प्रभारी सुभम प्रताप ने शव को नहर से निकलवाकर ग्रामीणों की मदद से शिनाख्त कराने में जुट गए। काफी देर तक शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखीमप...