गाजीपुर, अगस्त 13 -- मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौसपुर के कोयला बाबा मंदिर के पास गंगा में एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसकी पहचान नोनहरा थाना के आरीपुर निवासी 18 वर्षीय मंजेश विश्वकर्मा पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा के रुप में हुई। मंजेश घर से लापता था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मंजेश के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टयता आत्महत्या का मामला लग रहा है। मंजेश की मां निर्जला विश्वकर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को सुबह में परिजनों को बिना कुछ बताए घर से चला गया था। पता नहीं चलने पर गुमशुदगी दर्ज कराया गया था। मंजेश 11वीं कक्षा में अध्यनरत था और उसके पिता प्रमोद विश्वकर्मा अन्यत्र स्थान पर रहकर वाहन चलाने का कार्य करते हैं। यह तीन भ...