नोएडा, मई 24 -- नोएडा। सेक्टर-36 के गेट के पास खेल रहे पांच-पांच साल के दो बच्चे शुक्रवार शाम को लापता हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना सेक्टर-39 थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए दो टीमें गठित कीं। एक टीम गेट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई। पुलिस टीम को थोड़ी देर बाद बच्चे रोते हुए मिल गए। वे माता-पिता का नाम भी नहीं बता पा रहे थे। पुलिस ने बच्चों को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...