गाजीपुर, अप्रैल 30 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेर मठ गांव से दो दिन पूर्व एक बालक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब बालक का कहीं आता पता नहीं चला तो, थक हार कर परिजन करीमुद्दीनपुर थाने में इसकी तहरीर दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही है। ग्राम शेर मठ निवासी टुनटुन कुमार राम का 13 वर्षीय पुत्र मधु कुमार पिछले 27 अप्रैल को घर से सुबह सात बजे निकाला। दोपहर बाद तक जब वह घर नहीं आया तो माता-पिता व परिजन परेशान हो गए। काफी खोजने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो करीमुद्दीनपुर थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...