नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। सब्जी मंडी थाने की टीम ने मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा 10 साल की बच्ची को गुरुवार को उसके परिवार को सौंप दिया। बच्ची समयपुर बादली इलाके से लापता होकर करीब 15 किलोमीटर दूर सब्जी मंडी इलाके में पहुंच गई थी। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि पांच सितंबर की रात 9 बजे, सब्जी मंडी थाने के हेड कांस्टेबल परमबीर और दीपक घंटाघर चौक पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बच्ची दिखी। वह अपना नाम मुन्नी (परिवर्तित) और घर का पता खड्डा कॉलोनी बता रही थी। पुलिस ने आसपास के थाने में पूछताछ करने के बाद बच्ची के परिजन को उसे सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...