चमोली, जुलाई 1 -- परिजनों की डांट के बाद घर से लापता नाबालिग लड़की को ढूंढ कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि सोमवार को चमोली जिले में एक व्यक्ति ने थाने में आकर सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पीपलकोटी क्षेत्र में बरामद कर लिया। नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मां की डांट से नाराज होने के बाद नाबालिग घर से कहीं चली गई थी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...