प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। नाना के घर से मंगलवार को लापता तीनों बच्चों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बुधवार सुबह बरामद कर लिया। सूचना पर दिल्ली में रहने वाली मौसी जीआरपी थाने पहुंचीं और उन्हें अपने पास ले गई। लालगंज थाना क्षेत्र के जलेसरगंज निवासी ददन धुरिया की पत्नी काजल करीब दो माह पहले अपनी 11 साल की बेटी शिवानी, सात साल के जुड़वा मुस्कान और आकाश के साथ अंतू थाना क्षेत्र के चौरा गांव में मायके आई थी। करीब एक माह पहले काजल दिल्ली चली गई। मंगलवार दोपहर उसके तीनों बच्चे घर से खेलने निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। देर शाम काजल के पिता घर लौटे तो बच्चों की खोजबीन करने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। देर शाम उन्होंने आरटीओ चौकी में मामले में तहरीर दी। बुधवार सुबह एक रेलवे कर्मचारी ने फोन कर बच्चों के गाजि...