कानपुर, नवम्बर 4 -- कल्याणपुर। गंगागंज निवासी सातवीं का छात्र सोमवार को स्कूल जाने के लिए निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इधर-उधर तलाश करने के बाद छात्र के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छात्र को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। सोमवार को पिता के स्कूल भेजे जाने पर वह स्कूल में डांट पड़ने की डर से भयभीत हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...