बदायूं, मई 16 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के समरेर गांव के रहने वाले लाल के 17 वर्षीय बेटा अंश आर्य उर्फ हर्षित बुधवार को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। परिवार के लोगों ने बताया कि हर्षित 12वीं क्लास में बढ़ रहा था। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने गुरुवार देर शाम हर्षित को बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित रिछौला रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम छात्र को लेकर बदायूं के लिए रवाना हो गई है। हर्षित से पूछतांछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वह घर से क्यों और कैसे लापता हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...