रुडकी, सितम्बर 16 -- बुग्गावाला क्षेत्र के शहीदवालाग्रन्ट में एक छह वर्षीय बालक पिता की डांट से नाराज होकर घर से लापता हो गया है। सूचना मिलते ही बुग्गावाला पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल सर्च अभियान शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद सोमवार रात करीब 11 बजे बच्चा गांव के ही एक मकान की छत पर लकड़ियों के नीचे छिपा हुआ मिला। पुलिस ने बालक को सुरक्षित बरामद कर उसकी काउंसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...