प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- गौरा, संवाददाता। फतनपुर थाना क्षेत्र के पढ़वानसीरपुर निवास प्रमोद दुबे 16 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ उर्फ लकी गुरुवार दोपहर बाद 3:30 बजे के घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, किंतु उसकी जानकारी नहीं हो सकी। अंत में उन्होंने फतनपुर पुलिस को सूचना दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर युवक की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच परिजनों के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। जिस पर सीसीटीवी फुटेज ,सर्विलांस एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से पुलिस ने उसकी लोकेशन लखनऊ में पता की। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, अतुल यादव व मृत्युंजय राणा तथा हेड कांस्टेबल शिवानंद यादव के साथ किशोर को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वह कक्षा 10 का छात्र है। वह किसी अन्य कॉलेज में पढ़...