गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्राम माड़र निवासी पन्नेलाल सहानी की 13 वर्षीय बच्ची शव सोमवार शाम गांव के पास नाले में मिला। किशोरी 29 नवंबर दोपहर घर से निकली थी। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर रविवार को थाने पर सूचना दी। पुलिस केस दर्ज कर तलाश कर रही थी। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, क्षेत्र के माड़र निवासी पन्ने साहनी की 13 वर्षीय बेटी प्रियंका मानसिक रोगी थी। 29 नवंबर को दोपहर में घर निकली। उसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटी फिर परिजन उसकी काफी तलाश किए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मां सीता रविवार शाम को थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामला दर्ज कर किशोरी के तलाश में जुटी थी कि गांव के पांच सौ मीटर दूर नाले के पास चप्पल दिखा। ग्राम...