बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव आबदानगर निवासी रकीब ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि उनका आठ वर्षीय बेटा असद विगत रविववार को ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया। जिसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजन कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सोमवार को मामले में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही मिशन शक्ति फेस-5.0 के तहत बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। बुधवार को अलीगढ़ से बच्चे को बरामद कर लिया गया। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी ने बताया कि बच्चा किसी तरह से अलीगढ़ पहुंच गया था। उसको बरामद करते हुए परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...