प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 17 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। घर के लोग बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात में चोर सामने से घर में घुसे। इसके बाद कमरे में रखा सामान समेट लिया। सुबह घर में सामान बिखरा देख लोगों को जानकारी हुई। कुछ देर बाद खेत में बक्सा मिला। जिसमें रखा जेवर चोरी हो गया था। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे फत्तेशाह निवासी हरकेश वर्मा मंगलवार रात बरामदे में सो रहा था। दरवाजे में कुंडी बंदकर उसकी पत्नी भी बरामदे में सो रही थी। रात में चोर सामने से आए और कुंडी खोलकर घर में घुसे। इसके बाद कमरे में रखा सामान व जेवर वाला बड़ा बक्सा उठा ले गए। गांव से कुछ दूरी पर खेत में बक्से के ताला तोड़कर लाखों के जेवर निकाला और लेकर चले गए। बुधवार को सुबह जब पीड़ित ने घर में सामान बिखरा देखा तो घटना की जानकारी ...