गौरीगंज, अगस्त 30 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ स्थित जगधरपुर गांव में शुक्रवार की चोरों ने घर में घुसकर लाखों कीमत के गहने व नगदी चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। लाइक खान के घर में घर की बाउंड्री फांदकर नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े चोरों में कमरे में रखे बक्शों का ताला तोड़कर चोरी किया। घटना के समय लाइक खान के घर की महिलाएं व बच्चे सो रहे थे। शनिवार की सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...